चित्रकूट 12 दिसंबर | भीम आर्मी और सरदार सेना की संयुक्त महारैली को सम्बोधित करेगें डॉ आर एस पटेल व चंद्रशेखर

Original Content Publisher  nationaljanmat.com -  3 yrs ago

सरदार सेना ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 12 दिसंबर, रविवार को एक संयुक्त महारैली बुलाई है। इस महारैली का आयोजन भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद और सरदार सेना प्रमुख डॉ. आर एस पटेल मिलकर कर रहे हैं। इस महारैली में पूर्व न्यायाधीश व सामाजिक चेतना फाउंडेशन (न्याय) के अध्यक्ष बी. डी. नकवी साहब, नेशनल जनमत के संपादक व सामाजिक चिंतक नीरज भाई पटेल, जनाधार संगठन के प्रमुख व पूर्व PCS वी पी सिंह, महाराष्ट्र के किसान नेता व मराठा सेवा संघ के प्रशिक्षक अविनाश काकड़े समेत तमाम बहुजन विचारक, चिंतक मौजूद रहेंगे।

सरदार सेना और भीम आर्मी की संयुक्त महारैली की तैयारी जोरों पर है। इस महारैली के माध्यम से यूपी के बुंदेलखंड में दलित और पिछड़े वोट बैंक को एक साथ लाने की कवायद है। 12 दिसंबर को यूपी के चित्रकूट में आयोजित जनहित संकल्प रैली इस कवायद का प्रथम चरण है। जिसकी तैयारी में दोनों संगठनों के कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हैं। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर एस पटेल ने नेशनल जनमत से बातचीत के दौरान बताया कि ” अभी तो यह शुरुआत है, यूपी में दलित और पिछड़े समाज के लोगों को एक साथ लाने के लिए ऐसी और दर्जनों रैलियां आयोजित होंगी”। बता दें दोनों बहुजन नेताओं की मुलाक़ात के बाद यह पहली संयुक्त महारैली होगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए निचे वेबसाइट पर पढ़े पे क्लिक करें 



Original Publisher Source
(As mentades by google play news policy)
Original Publisher Name  :  Admin
Original Publisher Email  :  Admin